श्राद्ध पक्ष और स्वप्न
श्राद्ध पक्ष और स्वप्न-
1 माना जाता है कि अगर आपके सपने में कोई मृत परिजन यानी की आपके पूर्वज आपको दिखाई दे रहे हैं या फिर वो शांति की मुद्रा में खड़े हैं तो वो इस बात का संकेत देते हैं कि जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
2. श्राद्ध ग्रहण करने का ऐसे मिलता है संकेत-
श्राद्ध पक्ष में अगर आपके पूर्वज सपने में आपको आकर सुखी, संपन्नता और सफलता का आशीर्वाद देते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि पूर्वजों के लिए आपके द्वारा किया गया श्राद्ध उन्होंने ग्रहण कर लिया है और वे आपसे बहुत खुश हैं।
3. आत्मा भटकने का देते हैं संकेत-
यदि आपको मृत परिजन बार-बार सपना दे रहे हैं, तो इसका अर्थ वे आपको बताना चाहते हैं कि उनकी आत्मा भटकने की स्थिति में है। अपन पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए आपको घर में एक बार रामायण या गिता का पाठ करवाना चाहिए।
4. बहुत करीब दिखाई दे मृतपरिजन-
अगर आपको अपने परिजन बहुत करीब दिखाई देते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है की वे अपने परिवार के मोह से बाहर नहीं निकल पाए हैं। इसलिए इस तरह का सपना आने पर हर दिन गाय को रोटी खिलाएं और अमावस्या के दिन धूप देकर उन्हें भोग लगाएं। ऐसा करने से हमेशा आपके घर सुख-समृद्धि बनी रहती है।
5. सपने में कोई वस्तु मांगें-
अगर श्राद्धपक्ष में आपको आपके पूर्वज सपने में ऐसी अवस्था में नज़र आते हैं जिसमें वे हमें निर्वस्त्र दिखाई दे रहे हैं या फिर उनके पैरों में जूते-चप्पल नहीं हैं या फिर वह भूखे हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि वे हमसे कुछ मांग रहे हैं। इसलिए इस तरह का स्वप्न आने पर किसी गरीब को जरुरत की चीज़ों का दान करें।
https://t.me/joinch
।। जय माँ शारदे ।।
Niraj Pandey
11-Oct-2021 07:38 PM
बहुत ही बेहतरीन जानकारी
Reply
Shalini Sharma
04-Oct-2021 02:45 PM
Good
Reply
Miss Lipsa
01-Oct-2021 08:16 PM
Excellent
Reply